खुरई। कोरासा गांव में बुधवार शाम को एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त नाबालिग के माता-पिता घर से बाहर थे। रात को घर लौटने पर उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार खुरई देहात थाना क्षेत्र के कोरासा गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग के पिता ने बताया कि बुधवार को वह मजदूरी पर गया हुआ था और उसकी पत्नी घर के बाहर काम कर रही थी। इस दौरान बेटी ने फांसी लगा ली। लड़की ने पढ़ाई भी छोड़ दी, उसे कोई समस्या भी नहीं थी। फिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं हैं। इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले में खुरई देहात थाने के सहायक उपनिरीक्षक शिखर चंद्र ने बताया कि कोरासा गांव में नाबालिग लड़की के फांसी लगाने की सुचना मिली थी। इसके बाद आज गुरुवार दोपहर को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।
17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
February 09, 2024
0
17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Tags