खिमलासा में नायब तहसीलदार और लिपिक का पद खाली : 6 माह से परेशान हो रहे क्षेत्र की 29 पंचायतों के ग्रामीण, सौंपा ज्ञापन
बीना। खिमलासा सर्किल में छह माह से नायब तहसीलदार का पद खाली होने से क्षेत्र की 29 पंचायतों के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और नायब तहसीलदार, लिपिक की पद स्थापना करने की मांग की। खुरई ब्लॉक में खिमलासा सर्किल में 6 माह से नायब तहसीलदार और लिपिक नहीं होने से इस सर्किल में आने वाले बीना विधानसभा की 29 पंचायतों के किसानों को अपने कामों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। खिमलासा सर्किल के नायब तहसीलदार न्यायालय में किसान जब भी आते हैं तो उनके प्रकरण की पेशियां बढ़ा दी जाती हैं, लेकिन उनके प्रकरणों का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे किसानों को यहां बार-बार आना पड़ता है। किसानों ने खिमलासा सर्किल का कार्य खिमलासा में ही संचालित कराने की मांग भी की है। किसानों का कहना है कि नायब तहसीलदार के नहीं होने से खिमलासा सर्किल में पाला के कारण फसलों का नुकसान हुआ है, जिसका मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है। किसान अनरत सिंह ने बताया कि खिमलासा सर्किल में पिछले 6 माह से नायब तहसीलदार के नहीं होने से किसानों के बटवारे, नामांतरण, रिकॉर्ड दुरुस्ती सहित अन्य छोटे-छोटे काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं नायब तहसीलदार और लिपिक पद पर नियुक्ति को लेकर बीना विधायक ने अपना अनुशंसा पत्र कलेक्टर को प्रस्तुत किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रकाश नारायण पुरोहित, महेंद्र सिंह, नाथूराम, जालम चढ़ार, अवध किशोर, गनेशराम, दयाराम आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।