बाइक सवार पर अज्ञात दो लोगों ने किया हमला
खुरई। गुरुवार को खुरई के जेल रोड पर कार से आए दो अज्ञात लोगों ने एक युवक का रास्ता रोककर उसके साथ लाठी, डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया है। घायल युवक को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट करने के बाद दोनों युवक कार में बैठकर भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। खुरई सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे है घायल राजेश पिता मजबूत सिंह यादव 44 निवासी आवास कॉलोनी भगवानदास चंदेल वार्ड ने बताया कि वह पान की दुकान चलाता है। वह अपने घर से दुकान जाने के लिए बाइक पर निकला था कि जैसे ही वह जेल रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो वहीं पर एक लाल कलर की चार पहिया गाड़ी आई। उसमें से दो अज्ञात व्यक्ति निकले जिन्होंने उसका रास्ता रोककर अपशब्द कहना शुरू कर दिया। जब अपशब्द कहने से मना किया तो दोनों व्यक्ति हाथ में लिए लाठी, डंडों से मारपीट करने लगे, जिससे उसे सिर, दोनों हाथों और दोनो घुटनों, दाहिने हाथ की टिहनी और दोनों जांघों, कंधा और पीठ में भी चोट लगी है। इसके अलावा बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां युवक का इलाज चल रहा है। मारपीट के बाद दोनों युवक कार में सवार होकर जाते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। घायल की रिपोर्ट पर से खुरई शहरी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 341, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।