बीना। छोटी बजरिया चौकी पुलिस ने रविवार की रात को छपरेट घाट पर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 350 पाव देशी शराब कीमत 31 हजार 500 की अवैध शराब सहित बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 युवक शहर में अवैध शराब बेचने के लिए बाइक पर शराब लेकर बीना नदी के मार्ग से होकर आ रहे है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में छोटी बजरिया चौकी प्रभारी रामदीन सिंह ठाकुर, आरक्षक दिलीप कुर्मी सहित स्टाफ के साथ बीना नदी स्थित छपरेट घाट पर पहुंचे। मुखबिर की ओर से दी गई सूचना पर कुरवाई कैथोरा की ओर से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 15 एनबी 2446 को रोका गया। तो आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगे। जिन्हें मौके से ही घेराबंदी कर पकड़ा गया। बाद में आरोपियों से पूछताछ की गई व उनके पास मौजूद एक प्लास्टिक की बोरी व एक बैग की तलाशी ली गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विजय व पंचम होना बताया। जब पुलिस ने बोरी खोल कर देखा तो दोनों में 350 पाव मसाला शराब अवैध रूप से पाई गई। आरोपी प्लास्टिक की बोरी में 250 व बैग में 100 पाव कुल 350 पाव देशी मसाला शराब भरे हुए थे। शराब के बारे में आरोपी कोई वैध कागजात नहीं बता सके। पकड़ी गई 350 पाव मसाला, कीमत 31 हजार 500 रूपए अवैध शराब पाये जाने पर शराब व बाइक को जब्त कर आरोपी विजय पिता रमेश अहिरवार व पंचम आदिवासी पिता भगोनी आदिवासी दोनों निवासी रेता मुंहासा के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। छोटी बजरिया चौकी प्रभारी ने बताया कि रविवार की रात को आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। इस तरह की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी।
बाइक से अवैध शराब ला रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
February 06, 2024
0
बाइक से अवैध शराब ला रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tags