नीम घाटी पर सीमेंट लोहा लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो लोग घायल
गौरझामर। नेशनल हाईवे 44 पर आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जो रूकने का नाम नहीं ले रहे, गौरझामर थाना अंतर्गत नीम घाटी से फिर एक सड़क हादसा सामने आया है। जहां सीमेंट लोहा लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली सीमेंट लोहा लेकर देवरी से ग्राम खमकुआ जा रही था तभी रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई। घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही गौरझामर थाना पुलिस मौके पर पहुंची घटना में घायल हुये लोगों को नजदीकी देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और हाइवे 44 पर अवरोध आवागमन को सुचारू करते हुये मामले की अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।