पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ी 7 पेटी अवैध शराब
सागर। सानौधा थाना पुलिस ने बाइक पर अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 7 पेटी शराब जब्त की गई है। कार्यवाही के दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक पर ढाना की ओर से हिलगन की तरफ अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्यवाही के लिए रवाना हुई। हिलगन मार्ग पर पुलिस टीम घात लगाकर बैठ गई। इसी दौरान ढाना की ओर से बाइक आते हुए नजर आई। जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। बीच में प्लास्टिक की बोरी रखे हुए थे। बाइक देख पुलिस ने रोका तो पीछे बैठा युवक बाइक से कूदकर भाग गया। लेकिन पुलिस ने बाइक चालक को पकड़ लिया। बाइक पर रखी बोरी को खोलकर देखा तो उसमें 2 पेटी पावर व्हिस्की और 5 पेटी पेटी देशी लाल मदिरा शराब बरामद हुई। शराब मिलने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्रीकांत पिता संतोष सेन उम्र 19 वर्ष निवासी हिलगन होना बताया। वहीं भागने वाले साथी का नाम जितेंद्र उर्फ जित्तू सेन निवासी हिलगन होना बताया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब व बाइक जब्त कर थाने लाई। सानौधा थाना प्रभारी आरपी दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फरार आरोपी जितेंद्र की तलाश की जा रही है।