सागर। केसली थाना क्षेत्र में समनापुर के युवक को आरोपी बाइक पर उठाकर ले गए। जंगल में ले जाकर युवक को बंधक बनाया और जमकर मारपीट की। मामले में घायल युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बुधवार को फरियादी पप्पू उर्फ सुनील पिता कैलाश प्रसाद भटेले उम्र 35 साल निवासी समनापुर ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि आरोपी अंकित उर्फ सतेंद्र सोलंकी निवासी समनापुर और छोटू उर्फ रंजीत निवासी ग्राम कुकवारा मुझे बंधक बनाकर बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर ग्राम पौड़ी के जंगल में ले गए। जहां जान से मारने की नियत से गले में क्लिच वायर का फंदा बनाकर लगाया। जिसके बाद डंडा और रॉड से मारपीट की। मारपीट में फरियादी के पूरे शरीर में चोटे आई हैं। घायल पप्पू उर्फ सुनील की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। वहीं टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित उर्फ सतेन्द्र पिता देवेंद्र सोलंकी उम्र 26 साल निवासी समनापुर और छोटू उर्फ रंजीत पिता वीरेंद्र सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुकवारा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में वारदात में उपयोग किया गया डंडा, रॉड, क्लिच वायर और बाइक पुलिस ने जब्त की है। केसली थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि हत्या के प्रयास मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले गिरफ्तार
February 09, 2024
0
युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले गिरफ्तार
Tags