सागर। बीते दिनों हरदा जिले में हुए अग्निकांड के देखते हुए शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध विस्फोटक सामग्री एवं उनके भण्डारण के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य में अवैध रूप से बगैर लाइसेंस के पटाखा विक्रय करने पर रहली एसडीएम गोविंद दुबे द्वारा कार्यवाही करते हुए दो लोगों के खिलाफ पुलिस कार्यवाई की गई है। गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत पवन लखेरा पिता रामप्रसाद लखेरा निवासी तिलकवार्ड गढाकोटा की गढाकोटा बस स्टेण्ड के पास अपनी मनहारी दुकान मे विस्फोटक सामग्री से बने पटाखे बेचने के लिये रखे हुये था। जांच करने पर दो प्लास्टिक की सफेद बोरियो मे विभिन्न प्रकार के विस्फोटक सामग्री पटाखे पाये गये जो जिनके संबंध में पवन लखेरा से लायसेंस व वैध परमीशन न होना बताया गया। पवन लखेरा द्वारा किया गया कृत्य अपराध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दण्डनीय है। मौके पर 5 नग 25 साट लंबे पैकेट कीमत करीब 1500 रुपये, 4 नग चौकोर 25 शाट पैकेट कीमत करीब 1000 रुपये, 10 नग 12 शाट छोटे डिब्बा कीमत करीब 1500 रुपये एवं 5 नग डिब्बा जिसकी कीमत करीब 500 रुपये के कुल विस्फोटक सामग्री आतिशवाजी फटाखे कीमती करीब 4500 रुपये की रखे पाया गया जो उक्त विस्फोटक सामग्री फटाखो को समक्ष गवाहानो के जप्तकर सीलबंद किया गया। इसी प्रकार गढाकोटा बजरंग वार्ड निवासी पंकज विश्वकर्मा अपने पचारा पिपरिया रोड पर स्थित नव निर्मित मकान के अंदर कमरे में विस्फोटक साम्रगी पटाखे बेचने के लिये रखे है मकान को चेक किया जो मकान के अंदर कमरे में विभिन्न प्रकार के विस्फोटक पटाखे छोटे बड़े रंगीन पैकटो मे रखे हुए थे जिससे उक्त विस्फोटक साम्रगी पटाखे रखने एव बेचने के संबंध में वैध लायसेंस न होना बताया। उक्त विस्फोटक पटाखे घर के अंदर कमरे मे उपेक्षापूर्ण ढंग से असुरक्षित स्थिति मे रखे थे उक्त कृत्य विस्फोटक अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से पंकज विश्वकर्मा के कब्जे से उक्त सभी छोटे बडे विस्फोटक पटाखे रंगीन पैकटो मे कुल 49 नग कीमत करीब 20,300 रुपये के समक्ष गवाहान पंकज सेन व आर. 274 प्रदीप शर्मा के समक्ष मुताबित जप्ती पत्रक के विधिवत मौके पर जप्तकर कब्जा पुलिस ने लिया, आरोपी को नोटिस तामील कर न्यायालय पेश होने हेतु पाचंद कर छोडा, मौके पर ही विधिवत कार्यवाही कर मय बल व शासकीय वाहन के जप्तसुदा माल लेकर उक्त जप्तसुदा विस्फोटक पटाखो को सुरक्षित स्थान वैध लायसेंसी मेग्जीन मे सुरक्षित रखवाया गया। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील भी की है कि यदि कोई भी अवैध प्रकार के पटाका विक्रय की सूचना है तो उसे पुलिस प्रशासन को दे।
अवैध रूप से बगैर लाइसेंस के पटाखा विक्रय करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही
February 09, 2024
0
अवैध रूप से बगैर लाइसेंस के पटाखा विक्रय करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही
Tags