दहेज में 11 लाख और कार मांगी, नहीं मिली तो शादी से मुकर गया परिवार,दुल्हन पहुंची थाने
जबलपुर। शहर के त्रिमूर्ति नगर निवासी एक युवती की शादी से पहले वर पक्ष द्वारा दहेज की भारी मांग किए जाने और रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है। युवती ने बुधवार रात अपने परिजनों के साथ गोहलपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सरकारी शिक्षक शैलेंद्र झारिया समेत उसके परिवार के 9 लोगों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, युवती की सगाई 27 अप्रैल को कृष्णा कॉलोनी निवासी शैलेंद्र झारिया से हुई थी। होटल में हुई सगाई के दौरान युवती के पिता ने वर पक्ष को 2 लाख रुपये नकद और जेवरात दिए थे। शादी 6 मई को तय थी और उसकी तैयारियां जोरों पर थीं।
लेकिन सगाई के कुछ दिन बाद ही शैलेंद्र और उसके परिवार ने 11 लाख रुपये नकद और एक लग्जरी कार की मांग कर दी। जब युवती के परिवार ने असमर्थता जताई, तो रिश्ता तोड़ दिया गया। युवती के पिता जब वर पक्ष को समझाने पहुंचे तो कहा गया—"इतना तो बनता है", और उन्हें घर से निकाल दिया गया।
युवती के दादा वीरेंद्र झारिया ने बताया कि उन्होंने भी शैलेंद्र को मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि अब शादी की तारीख पर वह किसी और लड़की से शादी करेगा।
युवती के पिता संतोष का आरोप है कि 29 अप्रैल को शैलेंद्र की मां सरोज झारिया ने फोन कर 11 लाख और लग्जरी कार की मांग दोहराई। उन्होंने यह भी कहा कि 2 लाख रुपए बहुत कम हैं। इससे पहले भी वर पक्ष को 51 हजार रुपये नकद, अंगूठी और एक टू-व्हीलर देने की पेशकश की गई थी, जिसे नकद में बदलने की मांग की गई।
FIR में नामजद आरोपी
शैलेंद्र झारिया के अलावा सरोज झारिया, भगवत झारिया, शिल्पा झारिया, पवन राज, आस्था झारिया, शुभम झारिया, चंद्रिका मेहरा और उमा झारिया को भी आरोपी बनाया गया है।
पुलिस का बयान
जांच अधिकारी एसआई संध्या तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और मामले की जांच जारी है।