जेपी थर्मल पावर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
बीना। जेपी थर्मल पावर प्लांट के आसपास के गांवों के किसानों ने शुक्रवार को अपनी 27 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। किसानों का कहना है कि 21 फरवरी तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो सभी किसान 26 फरवरी को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जेपी थर्मल पावर प्लांट के आसपास के गांवों के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर बीना के तहसील परिसर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि जेपी थर्मल पावर प्लांट के लिए जौध, सिरचौपी, हिन्नौद, बम्होरी, खमउखेड़ी सहित अन्य गांवों की बेशकीमती भूमि अधिग्रहित की गई थी। अधिग्रहण के समय एक अनुबंध पत्र भी निष्पादित किया गया था। इसी के साथ जेपी पावर प्लांट कंपनी के निर्माण के साथ स्थानीय स्तर पर कई समस्यायें हो रही हैं। भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजाभाई दांगी ने बताया कि दो साल पहले जेपी कंपनी के मेन गेट पर 27 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था। उस दौरान कलेक्टर और पूर्व विधायक महेश राय मौके पर पहुंचे थे तो उनके सामने कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि एक हफ्ते के अंदर 40 लोगों को नौकरी पर रख लिया जाएगा। इसके अलावा जो किसान शेष रह जाएंगे, उन्हें एक महीने के अंदर नौकरी दे दी जाएगी लेकिन 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, अब तक एक भी किसान को नौकरी नहीं मिली है। एक बार फिर 27 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 26 फरवरी को हमारे सभी किसानों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।