मालथौन। एक और प्रदेश सरकार के मुखिया मोहन यादव राजस्व से जुड़े मामलों को लेकर सख्त हैं। सीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि जनहित में चलने वाली योजनाओं को भी बिना विलंब के जनता तक पहुंचाना, कर्मचारियों और अधिकारियों की जिम्मेदारी है। किसानों से कोई रिश्वत मांग करता है शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सख्त लहजे में वह कई मर्तबा मंचो से सुने गये। लेकिन राजस्व विभाग के नुमाइंदों पर बेसर साबित हो रही है लूट खसौट मचाये हुए है। जिले के मालथौन तहसील से मामला सामने आया है एक किसान से रिश्वत के तौर पर मोटी रकम ऐंठने के बाद भी काम नहीं होने से किसान परेशान है। बुजर्ग किसान तहसील से लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। मंगलवार को होनी वाली कलेक्टर की जनसुनवाई में तीन मर्तबा लिखित शिकायत कर चुका है, आवेदन में भी नायब तहसीलदार की काम बदले पंद्रह हजार रुपये और फौती दर्ज करवाने के लिये गुहार लगा चुका है उसके बाद भी भटकने को मजबूर हैं, मालथौन तहसील में किस तरह की मनमानी लूट खसोट राजस्व अमला मचाए हुए हैं। आगसिर्स बांदरी के किसान ने पोल खोलते हुए बांदरी के नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी पर पंद्रह हजार रूपये फौती दर्ज करवाने के नाम पर बसूल लिए। यह आरोप किसान ने मीडिया के समक्ष नायब तहसीलदार पर लगाये हैं। बताया कि छ महीने से फौती उठवाने के लिए परेशान है। तीन दफा सागर कलेक्टर की जन सुनवाई में गुहार लगा चुका हैं। किसान रतिराम यादव पिता सुक्के यादव निवासी अगसिर्स ने बताया कि पिता मृत्यु होने के बाद भूमि पर फौती दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया जिस पर उन्होंने आदेश दिया था लेकिन खसरा 199 में फौती छोड़ दी। फौती नामातंरण के बदले में 15 हजार रुपये इनके ड्राइवर के सामने बगले पर दिए थे। पैसा भी ले लिए काम भी नहीं किया। आज एसडीएम कार्यालय आए थे वह भी नहीं मिले।
किसान ने नायब तहसीलदार पर लगाये पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप, काम भी नहीं किया
February 10, 2024
0
किसान ने नायब तहसीलदार पर लगाये पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप, काम भी नहीं किया
Tags