सागर। बंसल हॉस्पिटल के यूरोसर्जन डॉ. रोहित नामदेव ने एक क्रिकेट बॉल के आकार की मूत्राशय की पथरी को सिर्फ एक सेंटीमीटर के कट और दूरबीन की सहायता से पूरी तरह बाहर निकाला। 42 वर्षीय मरीज काफी लंबे समय से मूत्राशय की पथरी से पीड़ित थे। उनके इलाज के लिए उन्होंने कई जगह संपर्क किया, लेकिन पथरी के बड़े आकार के कारण, उन्हें हर जगह ओपन सर्जरी की सलाह दी गई। बंसल हॉस्पिटल में जब मरीज ने डॉ. रोहित नामदेव से संपर्क किया, तो उन्होंने उसे पीसीसीएल नामक तकनीक से ऑपरेशन कराने की सलाह दी और उन्हें भर्ती कर सफल ऑपरेशन किया। डॉ. रोहित नामदेव ने बताया कि इस तकनिक के द्वारा केवल 1 सेंटीमीटर के छोटे से छेद के द्वारा बड़ी से बड़ी पथरी को निकाला जा सकता है। इस ऑपरेशन के बाद मरीज को दर्द, इन्फेक्शन और रक्तस्राव का खतरा नहीं रहता और मरीज को अगले ही दिन घर भेजा जा सकता है। इस तरह के पथरी से संबंधित सारे ऑपरेशन बंसल हॉस्पिटल सागर में लगातार किये जा रहे हैं। और साथ ही यूरोलॉजी से संबंधित अन्य बीमारियों के ऑपरेशन भी बंसल हॉस्पिटल में कम खर्चे में लेजर तकनीक के द्वारा किये जा रहे हैं।
बंसल हॉस्पिटल सागर में लेजर तकनीक से क्रिकेट बॉल साइज की पथरी का सफल ऑपरेशन
February 22, 2024
0
बंसल हॉस्पिटल सागर में लेजर तकनीक से क्रिकेट बॉल साइज की पथरी का सफल ऑपरेशन
Tags