नाली पर कब्जा करने से लोग थे परेशान, पुलिस और पार्षद की मदद से कब्जा हुआ अलग
बीना। नानक वार्ड की श्यामपुरा कब्रिस्तान वाली गली में एक व्यक्ति ने सार्वजनिक नाली को कई महीनो से बंद कर दिया गया था। वार्डवासियों की समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका, पुलिस और पार्षद ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर नाली को खुलवाया। दरअसल, पिछले कई महीनों से नानक वार्ड की श्यामपुरा कब्रिस्तान वाली गली में एक व्यक्ति ने सार्वजनिक नाली को बंद कर दिया गया था। इस वजह से गली के घरों में से नाली के पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। कुछ लोगों ने पाइप रोड पर डालकर पानी निकालना शुरू कर दिया था। इस समस्या से पूरी गली के लोग परेशान हो रहे थे। इसके बाद पार्षद बीडी रजक ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को बुलाया लेकिन उक्त व्यक्ति बंद नाली को खोलने नहीं दे रहा था। पार्षद ने नई बस्ती चौकी प्रभारी को बुलाया तब काफी समझाइश के बाद बंद नाली को खुलवाया गया। पार्षद बीडी रजक ने बताया कि इस परेशानी को देखते हुए गली में रहने वाले एक व्यक्ति ने जब प्रशासन से परेशान होकर आत्महत्या करने का वीडियो बनाकर उसे भेजा तब उन्होंने तत्परता से उस स्थान पर पहुंचकर सफाई कर्मचारी और नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाकर नाली को खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन उक्त अतिक्रमणकारी राजाराम अहिरवार कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करने लगा और नाली खोलने से रोकने लगा। तब इसकी सूचना मैंने नई बस्ती चौकी प्रभारी को दी, जिसपर नई बस्ती चौकी प्रभारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त नाली को खुलवाया गया। इस समस्या से लोग काफी परेशान हो रहे थे। नाली खुलने से अब लोगों को राहत मिली है।