जिन हाथों में मेहंदी लगनी थी और जिस घर में आज शहनाई के सुरों के साथ बारात आनी थी। अब वहां मातम पसरा हुआ है। सारी खुशियां गम में तब्दील हो चुकी हैं। ऐसा दुखद हादसा हुआ है शहडोल जिले में जैतपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोटरी में रहने वाले विकास यादव के परिवार के साथ, जहां अब केवल उदासी छाई हुई है। दरअसल, ग्राम कोटरी निवासी विकास यादव के बड़ी बहन की आज छह फरवरी को विवाह था। बारात शहडोल जिले के ही ग्राम पिपरिया से कोटरी गांव आनी थी। घर में शादी की तैयारीया चल रही थी। इस बीच सोमवार की शाम अपनी बहन की शादी के लिए मंडप काटने के लिए विकास अपने रिश्ते के भाई सोनू यादव व कुछ अन्य साथियों के साथ समीप स्थित जंगल गया था। जहां अचानक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें बाकी युवक तो जहां-तहां भाग गए। लेकिन विकास व उसका भाई भालू के हमले में घायल हो गए, जिसमें विकास के चेहरे को भालू ने बुरी तरह नोच डाला। उसका जबड़ा बाहर आ गया। वहीं, सोनू भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायल युवकों को बीती रात ही जैतपुर अस्पताल लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। यहां से भी इन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। विकास यादव दुल्हन का छोटा भाई है, उसका आज 12वीं का बोर्ड एग्जाम था। इस घटना के बाद आज होने वाला विवाह कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है। परिवार के लोग अपने जवान बेटों की जिंदगी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, इस ह्रदय विदारक घटना को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बहन की थी शादी,मंडप के लिए लकड़ी काटने गया भाई,भालू ने कर दिया हमला.....
February 06, 2024
0
बहन की थी शादी,मंडप के लिए लकड़ी काटने गया भाई,भालू ने कर दिया हमला.....
Tags