अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर दुष्कर्म करने वाले 10,000/- रुपये के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, रोहित काशवानी के निर्देश पर गुमशुदा और अपहृत बालक/बालिकाओं को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम और एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना बल्देवगढ़ ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:
थाना बल्देवगढ़ में अपराध क्रमांक 539/2023 धारा 363 भादवि के तहत अपहृता (परिवर्तित नाम: सीमा) को दिनांक 27 जून 2024 को चौकी मंजना पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया। जांच के बाद, मामले में धारा 366, 376(2)(एन) भादवि और 5(L)/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी:
मामले के आरोपी रोहित पाल, पिता खड़ी उर्फ वृंदावन पाल (उम्र 24 वर्ष, निवासी जतारा मंडी के पीछे) की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा 10,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को 28 जून 2024 को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
प्रशंसनीय कार्य:
अपहृता की दस्तयाबी और अभियुक्त की गिरफ्तारी में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही:
1. निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी देहात
2. निरीक्षक मनोज कुमार सोनी, थाना प्रभारी बल्देवगढ़
3. उप निरीक्षक नीतू खटीक, थाना प्रभारी बड़ागांव
4. उप निरीक्षक रामसेवक झा, चौकी प्रभारी मंजना
5. प्रधान आरक्षक घनश्याम खटीक, हरिश्चंद्र, अजय यादव, रहमान खान
6. आरक्षक कमल, प्रशांत, तेजराम, मनोज सविता
7. महिला आरक्षक क्रांति, सपना यादव
इन सभी पुलिसकर्मियों के सामूहिक प्रयास से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली और अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया।