तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर में शुक्रवार की शाम को भेड़ाघाट थाना के अंधुआ मोड़ के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति और दो बच्चियां घायल हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतका के शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दंपति रामलाल अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ उजरोड गांव से बहदन गांव में एक सुहागले के कार्यक्रम में गए थे। वापसी के दौरान, अंधुआ मोड़ के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रामलाल और दोनों बच्चियां सड़क किनारे जा गिरीं, जबकि महिला रेवती बाई हाइवा के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे को देखकर दोनों बच्चियों के सामने ही उनकी मां की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
हादसे के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई और हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। रामलाल मजदूरी करता है और सुबह अपनी पत्नी के कहने पर काम पर नहीं गया था ताकि वे सुहागले के कार्यक्रम में शामिल हो सकें। दोपहर करीब 12 बजे रामलाल, अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को लेकर उजरोड गांव के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और शाम को वापस लौट रहे थे।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। तिलवारा थाना पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय ग्रामीण शुभम ने बताया कि रेवती बाई अपनी छोटी बहन के घर बहदन गांव आई हुई थी और शाम को वापस लौट रही थी। हादसे में घायल बच्चियों की उम्र 5 और 3 साल है, जबकि रामलाल को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।