अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार: 63 लीटर देशी शराब जब्त
सागर। दिनांक 18 जून 2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध हथियार, अवैध शराब विक्रय और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर ने एक प्रभावी कार्रवाई की।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर, पुलिस टीम रुचि ढाबा के पास भोपाल रोड पर घेराबंदी कर खड़ी हो गई। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति बिना नंबर की सफेद स्कूटर पर आता दिखाई दिया। स्कूटर पर नीले रंग का थैला और सफेद बोरी रखी थी। पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। व्यक्ति ने अपना नाम सचिन उर्फ बादशा पिता गोकलचंद जैन (उम्र 21 साल, निवासी लिंक रोड बाहुबली कॉलोनी थाना कोतवाली, सागर) बताया।
जांच के दौरान, नीले रंग के थैले और सफेद बोरी में 350 पाव देशी मसाला शराब (कुल 63 लीटर) मिली। इस अवैध शराब की कीमत लगभग 35,000 रुपये आंकी गई। साथ ही, बिना नंबर की सफेद सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर, जिसकी कीमत लगभग 80,000 रुपये है, भी जब्त की गई। कुल मिलाकर 1,15,000 रुपये का मशरूका जब्त किया गया।
आरोपी से शराब रखने के संबंध में लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, परंतु वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने शराब और स्कूटर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 737/2024, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:
1. निरीक्षक जसवंत राजपूत (थाना प्रभारी, मोतीनगर)
2. उप निरीक्षक ललित बेदी
3. प्रधान आरक्षक 1302 अनिल प्रभाकर
4. प्रधान आरक्षक 547 जानकी रमण मिश्रा
5. प्रधान आरक्षक 866 जयसिंह राजपूत
6. प्रधान आरक्षक 1287 परम लाल
7. आरक्षक 1798 सत्येंद्र सिंह
8. आरक्षक 1120 पवन कुमार
9. आरक्षक 659 दीपक कुमार
10. आरक्षक 1395 मंजीत सिंह