मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मध्यस्थता से बस ऑपरेटरों की हड़ताल समाप्त
सागर। पिछले पांच दिनों से जारी बस ऑपरेटरों की हड़ताल को समाप्त करने में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मध्यस्थता निर्णायक साबित हुई। बुधवार को मंत्री राजपूत ने अपने निवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें बस ऑपरेटर एसोसियेशन के सदस्य भी शामिल हुए।
मंत्री राजपूत ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे आम जनता को परेशानी हो। उन्होंने बताया कि जनता के लाभ के लिए अत्याधुनिक, सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बनाए गए हैं, ताकि शहर का यातायात सुगम हो, दुर्घटनाओं की संभावना घटे और हमारा शहर भी बड़े शहरों की तरह यातायात में सुविधाजनक हो। कुछ भ्रांतियों और गलतफहमियों के कारण बस ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए थे। सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद, बस ऑपरेटरों ने हड़ताल समाप्त कर बसों का संचालन पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। बस संचालन केवल व्यापार नहीं, जनसेवा भी है।
मंत्री राजपूत ने बस ऑपरेटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने जनता की समस्याओं को समझा और हड़ताल समाप्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी कोई स्थिति नहीं बनेगी जिससे शहरवासियों को परेशानी हो।
नए बस स्टैंड से मकरोनिया तक बसों का संचालन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया जाएगा, और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में बस मालिक जिम्मेदार होंगे। मंत्री राजपूत ने यह भी बताया कि बस मालिकों को उनके ऑफिस संचालन के लिए नए बस स्टैंड पर जमीन आवंटित की गई है, जहां वे अपना ऑफिस बनाकर बसों का संचालन करेंगे। इसी प्रकार, डॉ. सर हरिसिंह गौर बस स्टैंड के पुराने दुकानदारों को भी जमीन प्रदान की जाएगी।
बस ऑपरेटरों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दोनों नए बस स्टैंड से बसों का संचालन होगा और राजघाट चौराहा, स्वीडिश मिशन स्कूल के पास और कठुआ पुल पर यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे।
बस एसोसियेशन ने व्यक्त किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रति आभार
बस एसोसियेशन के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मध्यस्थता के चलते सभी ऑपरेटरों की मांगें और समस्याओं का समाधान हुआ है। उन्होंने मंत्री राजपूत को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि आगे कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होगी जिससे जनता को असुविधा हो। मंत्री राजपूत ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जिससे हड़ताल समाप्त हो गई और बसों का संचालन पुनः शुरू हो गया।
हड़ताल समाप्त होने से पहले, मंत्री राजपूत ने नगर विधायक शैलेंद्र जैन के साथ बस ऑपरेटरों, कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगमायुक्त राजकुमार खत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की सर्किट हाउस में बैठक की थी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी। नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने भी मंत्री राजपूत के निर्णय का समर्थन किया।