सागर। दिनांक 20 जून 2024 की रात को सागर सरोज होटल के पास एक पुल पर हुई घटना में फरार आरोपी तनु उर्फ यशवंत प्रकाश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में दिलीप पटैल और उनके दोस्त अक्षय सेन पर चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया था।
दिलीप पटैल ने बताया कि रात करीब 10:50 बजे, जब वे और अक्षय सेन अपनी दुकानों से लौट रहे थे, तो चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर शराब के लिए पैसे मांगे। इनकार करने पर, एक व्यक्ति ने दिलीप को थप्पड़ मारा और अक्षय सेन पर चाकू से हमला किया, जिससे उनके पेट, पीठ, कंधे और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
इस मामले में थाना मोतीनगर में धारा 341, 294, 307, 323, 327, और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने फरार आरोपी तनु उर्फ यशवंत प्रकाश यादव को केशवगंज वार्ड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और घटना में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस को सौंप दिया।
इस सराहनीय कार्य में शामिल पुलिसकर्मियों में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक नंदराम सिंह ठाकुर, प्रआर जयसिंह राजपूत, प्रआर जानकी रमण मिश्रा, प्रआर अमर तिवारी, प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार, आरक्षक पवन कुमार, सत्येन्द्र सिंह, मंजीत सिंह, राहुल कुमार, लखन प्रजापति, और महिला आरक्षक सोनम यादव शामिल थे।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।