सागर। थाना केंट पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के आरोपी सुनील कोरी उर्फ बब्लू उर्फ पंचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी 24 जून 2024 को सोढीजी के घर के सामने आमरोड, केंट में हुई घटना के बाद की गई।
फरियादी बाबूलाल रैकवार (50), निवासी बंगला नंबर 51 केंट, ने बताया कि जब उन्होंने अपनी चाय की दुकान के पास पेशाब करने से मना किया, तो सुनील कोरी ने फूटी हुई बियर की बोतल से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में थाना केंट में धारा 294 और 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया, जिन्होंने आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा, और नगर पुलिस अधीक्षक सागर यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने 24 जून 2024 को आरोपी की तलाश शुरू की और अगले दिन 25 जून 2024 को सुनील कोरी को पीली कोठी, सागर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
इस सराहनीय कार्य में शामिल पुलिसकर्मियों में निरीक्षक मनीष सिंघल, उपनिरीक्षक हरिहर सेंगर, प्रधान आरक्षक मणिशंकर, प्रधान आरक्षक हरिराम, आरक्षक अभिषेक, बाबूलाल, आशीष, विशाल, और रोहित शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।