महिला को चोरी के आरोप में सरेराह पीटा, वीडियो हुआ वायरल
छतरपुर। छतरपुर में चोरी के आरोप में एक महिला के साथ सरेराह मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई, जहां एक युवक ने महिला को चांटे मारे, डंडे से पीटा और जूते भी बरसाए। इस पूरी घटना का वीडियो एक राहगीर ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
घटना छत्रसाल चौराहे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की है। प्रतीक्षालय में बैठा एक युवक अपनी जेब से 200 रुपए और मोबाइल चोरी हो जाने पर परेशान था। उसने इधर-उधर तलाशा, लेकिन मोबाइल और रुपए नहीं मिले।
युवक को प्रतीक्षालय में मौजूद एक महिला पर शक हुआ। उसने महिला से पूछताछ की और उसके पास से चोरी के 200 रुपए बरामद हुए। महिला ने रुपए चुराने की बात स्वीकार की, लेकिन मोबाइल के बारे में अनभिज्ञता जताई।
मोबाइल के बारे में न बताने पर युवक गुस्से में आ गया और उसने महिला को पहले चांटे मारे। फिर पास पड़े डंडे से उसे पीटा और जब महिला ने बचने की कोशिश की तो जूते उतारकर मारना शुरू कर दिया।
इस मारपीट की घटना को पास खड़े एक युवक ने कैमरे में कैद कर लिया और शनिवार शाम को वीडियो वायरल कर दिया।
मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि अभी तक मारपीट की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई थाने में शिकायत दर्ज कराता है तो मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।