MP के इस जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप, कोई जान-माल का नुकसान नहीं
खंडवा। शुक्रवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर खंडवा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र खंडवा से 10 किलोमीटर दूर जलकुआं-रामपुरा कलां के पास था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
शहर के नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक, इमलीपुरा, हातमपुरा, सिंघाड़ तलाई, छैगांवमाखन समेत कई इलाकों में लोगों ने कंपन महसूस किया और डर के कारण अपने घरों से बाहर निकल आए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
खंडवा के एडीएम काशीराम बडोले ने जानकारी देते हुए कहा, "स्थानीय मौसम विभाग ने झटकों की तीव्रता 3.6 बताई है। यह भूकंप सिर्फ कंपन तक सीमित रहा और किसी प्रकार के नुकसानी की सूचना नहीं मिली है।"
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
हनुमान नगर निवासी कॉन्ट्रेक्टर जितेंद्र सिंह सावनेर ने बताया, "मैं सुबह करीब 9 बजे बिस्तर पर बैठा था, तभी अचानक कंपन हुआ। घर के खिड़की-दरवाजे हिलने लगे। मैं समझ गया कि यह भूकंप के झटके हैं। मैं नीचे आया और पत्नी को लेकर घर से बाहर निकला। बाहर पहले से मोहल्ले के लोग इकट्ठा थे। उन्होंने भी झटके महसूस किए।"
भूकंप ऑब्जर्वेटरी की रीडिंग
इंदिरा सागर बांध बनने के बाद खंडवा जिले में 6 भूकंप ऑब्जर्वेटरी स्थापित की गई हैं। इन सभी पर दर्ज रीडिंग देखने के बाद ही सही भूकंपीय केंद्र की पुष्टि की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर जलकुआं-रामपुरा कलां के पास भूकंप का केंद्र बताया गया है। यह गांव खंडवा-अमरावती रोड पर स्थित है, जहां तीस सेकंड के ट्रेमर (कंपन) की सूचना मिली है।
अभी तक किसी प्रकार के गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने की अपील की है।