दोस्त ने की दोस्त की हत्या, पत्थर से सिर कुचलकर बाइक से दुर्घटना दिखाने की कोशिश की
जबलपुर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे एक युवक की हत्या कर दी गई। दोस्त ने उसका सिर पत्थर से कुचलकर उसके ऊपर बाइक पटक दी, ताकि यह एक्सीडेंट लगे। युवक का शव गढ़ा इलाके में बाइपास पर रोड के किनारे मिला।
28 वर्षीय सनी सिंह लोधी, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर था और पिंडारी गांव का निवासी था। पुलिस ने बुधवार दोपहर उसके दोस्त पप्पू कोरी (48) को गढ़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पप्पू भी गढ़ा का निवासी है।
हत्या का कारण:
आरोपी पप्पू ने बताया कि सनी और उसने साथ में मजदूरी की थी, जिसके 2500 रुपए मिले थे। इन पैसों को आधा-आधा बांटना था, लेकिन सनी ने सारे पैसे खर्च कर दिए थे। मंगलवार शाम को पप्पू ने सनी से पैसों के बारे में बात की, लेकिन सनी ने पैसे देने से मना कर दिया और उसे पीट दिया।
हत्या की रात:
एसपी आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार, पूछताछ में पप्पू ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे सनी गढ़ा आया था और पैसों को लेकर बातचीत हुई। रात में दोनों रोड किनारे सैलून की दुकान के पास सो गए। देर रात पप्पू ने सनी के सिर पर पत्थर से हमला किया और पास में खड़ी सनी की बाइक उसके ऊपर पटक दी और भाग गया।
हत्या का खुलासा:
मंगलवार शाम सनी बाइक से गढ़ा की पान की दुकान देखने निकला था। रात 2.30 बजे उसकी बहन सरिता को सूचना मिली कि सनी का एक्सीडेंट हो गया है। गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच में इसे एक्सीडेंट माना गया। लेकिन, एफएसएल टीम ने जांच के दौरान सनी के सिर पर गहरा घाव पाया, जिससे हत्या का शक पुख्ता हो गया। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई:
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पप्पू कोरी ने हत्या की बात कबूल कर ली। पप्पू ने बताया कि पैसों को लेकर हुए विवाद के कारण उसने सनी की हत्या की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।