नशे में धुत चार युवकों की दरिंदगी: युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, सिगरेट से दागा
छतरपुर में चार युवकों ने नशे में धुत होकर एक युवक के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं। उन्होंने युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, लात-घूंसे मारे, कट्टा अड़ाया और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसके शरीर को सिगरेट से कई जगह दागा। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सरानी दरवाजा के पास, फूला देवी मार्ग पर पुलिया के नजदीक हुई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
घटना का विवरण:
पुलिस के मुताबिक, घटना 4 दिन पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। वीडियो में चार युवक एक युवक को पकड़कर पीटते नजर आ रहे हैं। वे उसे कट्टा दिखाकर उसके कपड़े उतारते हैं और सिगरेट से जलाते हैं। आरोपी उसे बेल्ट से पीटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पूरी घटना का वीडियो एक युवक ने बनाया है। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि इस मामले की शिकायत किसी ने थाने में दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की कार्रवाई:
एसपी अगम जैन ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। दो आरोपियों, देवा ठाकुर और लकी कुश को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीसरे आरोपी, अनि घोष को पकड़ने के लिए टीम रवाना हो गई है। संदेहियों से पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया यह मामला शराब पीकर दादागिरी दिखाने का प्रतीत होता है।