11 वर्षीय छात्र की रील बनाते वक्त दर्दनाक मौत
मुरैना के अंबाह में एक 7वीं कक्षा के छात्र, करन परमार (उम्र 11 साल) की रील बनाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार शाम करीब 5.40 बजे लेन रोड के एक खाली प्लाट पर हुई, जहां करन अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था।
खेल-खेल में चली गई मासूम की जान
वीडियो में दिखाया गया है कि प्लाट पर शीशम के पेड़ पर फंदा लगा हुआ था। करन ने गले में फंदा डालकर तड़पने की एक्टिंग करने की कोशिश की, जबकि एक और बच्चा उसका वीडियो बना रहा था। इसी दौरान करन का दम घुटने लगा और वह सच में तड़पने लगा। वहां मौजूद अन्य बच्चों को लगा कि वह केवल एक्टिंग कर रहा है।
करन की हालत बिगड़ते ही बच्चे उसके पास पहुंचे और देखा कि वह बेसुध हो चुका है। घबराकर बच्चे वहां से भाग गए और वीडियो बनाने वाला बच्चा भी अपना मोबाइल वहीं छोड़कर चला गया।
मुरैना के अंबाह में यह घटना पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल गई है, और बच्चों की ऐसी गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया है।