नेशनल हाईवे 43 पर भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल
शहडोल। नेशनल हाईवे 43 पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में मां, दो बेटियाँ और एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। यह दर्दनाक हादसा शहडोल अमलाई मार्ग पर पकरिया गांव के समीप हुआ, जहां एक ट्रेलर ने ऑटो को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
घटना का विवरण
बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि धनपुरी नंबर 3 में रहने वाला असवार परिवार ऑटो में सवार होकर जिला अस्पताल से लौट रहा था। हाईवे पर अचानक मवेशी आ जाने के कारण ऑटो पलट गया और उसी समय सामने से आ रहे ट्रेलर ने सड़क पर पड़े लोगों को कुचल दिया।
मृतकों की पहचान:
हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में रोशनी असवार (40), ममता असवार (15), रिया असवार (12) और बिट्टू (30) शामिल हैं। घायल ऑटो चालक कुंज बिहारी त्रिपाठी (28) और नेमचंद्र (35) का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
घटना स्थल पर मौजूद नितिन पांडेय ने बताया कि ऑटो पलटते ही ट्रेलर ने उसे रौंद दिया और लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकालने लगे, लेकिन 2 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
परिवार का नवजात को देखने जाना
पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार नवजात को देखने जिला अस्पताल गया था और लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतिका रोशनी असवार एसईसीएल के सेंट्रल अस्पताल में नौकरी करती थीं और अपने परिवार के साथ नवजात को देखने गई थीं।
फरार चालक पर इनाम: हादसे की सूचना मिलते ही जोन के एडीजीपी डीसी सागर और एसपी कुमार प्रतीक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।