कोचिंग सेंटर पर हमला: पूर्व छात्र और उसके साथियों ने टीचर को पीटा, CCTV फुटेज आया सामने
मुरैना, मध्य प्रदेश। मुरैना के एक कोचिंग सेंटर में शुक्रवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना घटी। एक पूर्व छात्र और उसके दो दोस्तों ने क्लास के दौरान टीचर संदीप शुक्ला पर हमला किया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी टीचर को बाहर खींचने की कोशिश करते हैं। इस दौरान क्लास में पढ़ रहीं छात्राएं घबरा गईं।
क्या है पूरा मामला?
संदीप शुक्ला रामनगर में रहते हैं और कंसाना गली, दत्तपुरा में 'मैथमेटिक्स बाय संदीप शुक्ला सर' नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। संदीप ने बताया कि आरोपी 10वीं का छात्र है, जो शरारती किस्म का है। एक महीने पहले तक वह संदीप की कोचिंग में पढ़ता था, लेकिन उसके बार-बार की गई शरारतों के कारण उसे कोचिंग से निकाल दिया गया था।
घटना कैसे घटी?
संदीप के अनुसार, घटना के समय वह क्लास ले रहे थे। तभी आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ चेहरे पर कपड़ा बांधकर कोचिंग में घुस आया। उन्होंने संदीप को बाहर खींचने की कोशिश की, और जब संदीप ने बचाव में डंडा उठाया, तो आरोपियों ने वही डंडा छीनकर उनके साथ मारपीट की।
शहर की सभी कोचिंग बंद रखने की चेतावनी
इस घटना के बाद शहर की अन्य कोचिंग के टीचर्स में काफी नाराजगी है। शनिवार को सभी टीचर्स ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद ठाकुर को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि अगर सोमवार तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी टीचर्स एक दिन काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे और मंगलवार से शहर की सभी कोचिंग संस्थान बंद कर देंगे।
सुरक्षा की मांग
शहर के कोचिंग टीचर्स ने सुरक्षा की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने पुलिस से कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।