ओवरटेक की कोशिश में पिकअप ड्राइवर ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, तीन की दर्दनाक मौत
गुरुवार सुबह जबलपुर के नागपुर-रीवा हाईवे पर बरगी इलाके के चूहिया गांव के पास एक भयानक हादसा हो गया। एक पिकअप ड्राइवर ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही बाइक पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे बाइक पर सवार महिला, उसकी तीन साल की बच्ची और भाई के दोस्त की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना का विवरण:
नीतू रजक उर्फ गौरी (22) बोरीपार गांव की निवासी थीं। उनकी तीन साल की बेटी कृतिका बीमार थी और नीतू उसे दिखाने के लिए जबलपुर आई थीं। वे अपने भाई के दोस्त शहाबुद्दीन के साथ वापस गांव लौट रही थीं। शहाबुद्दीन, अधारताल का रहने वाला था और बरगी में प्राइवेट काम करता था। उसने नीतू को गांव छोड़ने के बाद अपने काम पर जाने की योजना बनाई थी।
नीतू के भाई सौरभ रजक ने बताया कि रास्ते में कहीं पर नीतू को अपनी बेटी की झाड़-फूंक भी करानी थी। लेकिन, रास्ते में सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नीतू, कृतिका और शहाबुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस का बयान:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, पिकअप वाहन बुलढाना से हरी मिर्च लेकर जबलपुर आ रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
दुखद पृष्ठभूमि:
नीतू के पति, राजू रजक, पेशे से मजदूर हैं। उनकी इकलौती बेटी कृतिका अक्सर बीमार रहती थी। नीतू ने बुधवार को जबलपुर आकर बच्ची को अस्पताल में दिखाया और मायके में रुकी थीं। गुरुवार सुबह वे अपने ससुराल लौट रही थीं, जब यह दर्दनाक हादसा हो गया।
इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।