सागर में चोरी की वारदात: पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
सागर के थाना केंट क्षेत्र में 4 जुलाई 2024 को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। फरियादी बबली सोनकर ने शिकायत दर्ज कराई कि दो अज्ञात महिलाओं ने ऑटो में बैठकर उनके बैग से लगभग 3,50,000 रुपये के सोने के जेवर चुरा लिए।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 305 (बी) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी मनीष सिंघल और अन्य पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई और मुखबिर की सूचना के आधार पर, मरियम चौक के पास बाछलोन रोड पर संदिग्ध हालत में मिली स्विफ्ट कार एचआर 29 बी ए 6772 को रोका गया। कार में दो महिलाएं और दो पुरुष थे, जिनसे पूछताछ के बाद उन्होंने चोरी की वारदात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
1. पूजा कुशवाहा, उम्र 29 साल
2. रोहन कुशवाहा, उम्र 23 साल
3. बबीता कुशवाहा, उम्र 24 साल
4. विकास कुशवाहा, उम्र 21 साल
सभी आरोपी हरियाणा के नरहावली (नरहौली) थाना छायसा, फरीदाबाद के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से कुल मिलाकर 3,50,000 रुपये के सोने के जेवर और पांच लाख रुपये की स्विफ्ट कार जब्त की।
सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंघल और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।