दुष्कर्म का आरोपी ढोंगी बाबा गिरफ्तार, फरार होने की तैयारी में था
सीहोर में दुष्कर्म के आरोपी ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह गांव छोड़कर उत्तर प्रदेश फरार होने की तैयारी कर रहा था। पीड़िता अंधविश्वास में आकर बाबा के जाल में फंस गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा ने परिवार की समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर पीड़िता को पूजा करने गांव के बाहर बुलाया और भभूत के बहाने नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार, 7 जुलाई को पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके पिता को एक माह पूर्व करंट लग गया था। परिवार में अन्य समस्याएं चल रही थीं। करीब चार दिन पहले मंगल मेहरा बाबा (60) पीड़िता के पिता को देखने के लिए घर आया था। बाबा ने कहा कि वह बैठक कर देगा तो सब ठीक हो जाएगा।
6 जुलाई को पीड़िता बाबा के घर ग्राम सोनखेड़ी गई, जहां बाबा ने पूजा सामग्री की सूची बनाकर दी। 7 जुलाई को सुबह पीड़िता पूजा का सामान लेकर अपने छोटे भाई के साथ बाबा के घर पहुंची। बाबा ने उन्हें अतरालिया रोड पर स्थित बड़ी पुलिया के पास बुलाया। वहां पहुंचकर बाबा ने पीड़िता के भाई को रोड पर जाकर खड़े होने को कहा। भाई के दूर जाने के बाद, बाबा ने पूजा के दौरान पीड़िता को भभूत और जल दिया, जिससे पीड़िता बेहोश हो गई।
करीब दो घंटे बाद, दोपहर 3 बजे, जब पीड़िता का भाई वापस आया, तो उसने देखा कि बाबा उसकी बहन के साथ दुष्कर्म कर रहा है। भाई ने पीड़िता को होश में लाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में धारा 64 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है।