रेड लाइट जंप कर तेज और लापरवाही से वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई
सागर जिले में एक जागरूक विद्यार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई थी कि मारुति वैन (वाहन क्रमांक MP 15 BA 3465) का चालक स्कूली बच्चों को बिठाकर सिविल लाइन चौराहे पर रेड लाइट जंप कर तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने यातायात उप पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जांच और कार्रवाई
निर्देश का पालन करते हुए यातायात पुलिस ने वीडियो फुटेज की जांच की। फुटेज में वाहन चालक अभिषेक अहिरवार, 23 वर्ष, निवासी नोबल कॉलेज के पास, राजाखेड़ी मकरोनिया, सागर को स्पष्ट रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया।
अभिषेक अहिरवार द्वारा सिविल लाइन चौराहे पर रेड लाइट जंप करने, तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर वाहन को जब्त कर लिया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 3000 रुपए का जुर्माना वसूला गया और तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण संबंधित वाहन चालक का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने सभी दो पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और सभी यातायात नियमों का पालन करें।