अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, पांच लोग घायल
खुरई-रजवांस रोड पर स्थित धनौरा गांव के पास गुरुवार दोपहर एक सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह ऑटो बाहरपुर गांव से खुरई की ओर जा रहा था। धनौरा गांव के पेट्रोल पंप के पास ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। इस ऑटो में करीब 16 लोग सवार थे, जिनमें से पांच को चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही जननी 108 एंबुलेंस के पायलट अवधेश गोस्वामी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल हुए लोगों में गोटीराम (56), तुलसा बाई (65), राम दुलारी (60), सरोज रानी (40), और हरनाम अहिरवार (45) शामिल हैं।
घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। हरनाम अहिरवार ने बताया कि वे सभी बाहरपुर गांव से खुरई बाजार करने के लिए जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि धनौरा गांव के पास ऑटो अचानक बहकने लगा और सड़क से नीचे उतरकर पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही खुरई देहात थाना पुलिस की टीम मौके पर और अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि ऑटो पलटने की सूचना मिलने पर टीम को तुरंत अस्पताल भेजा गया और घायलों के बयान लिए गए हैं। पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है।