जबलपुर में कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट, कर्मचारी की मौत
गुरुवार दोपहर को जबलपुर के आधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक कबाड़ गोदाम में हुए ब्लास्ट से एक कर्मचारी की मौत हो गई। बम स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि गोदाम मालिक कपिल जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में कपिल ने बताया कि उसने यह कबाड़ रायपुर के एक ठेकेदार से खरीदा था और इसे बुधवार को ट्रक से जबलपुर लाया गया था।
अब जबलपुर पुलिस रायपुर के ठेकेदार से भी संपर्क कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कबाड़ में आर्मी के डिफ्यूज बम कैसे शामिल हो गए। फिलहाल, गोदाम को सील कर दिया गया है और सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है।
घटना दोपहर 12:30 बजे हुई जब कर्मचारी राजा चौधरी कबाड़ से भरी पेटी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहा था। इस दौरान पेटी में विस्फोट हो गया। अन्य कर्मचारी उस समय गोदाम के बाहर चाय पीने गए हुए थे। धमाके की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे और तुरंत कपिल जैन को सूचना दी। घायल राजा को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बीच, एक और जानकारी सामने आई है कि कपिल, शमीम कबाड़ी की तरह आयुध निर्माण खमरिया से कबाड़ खरीदता था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आयुध निर्माण से कबाड़ में शामिल बमों के मामले में कहीं कपिल का कोई कनेक्शन तो नहीं है।