दिल दहला देने वाली घटना: राजगढ़ में गर्भवती बहू की हत्या, शव जलाने की कोशिश
राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के टांडी खुर्द गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को, गर्भवती बहू रीना तंवर (23) की हत्या कर दी गई। उसकी हत्या के बाद, आरोपियों ने उसके हाथ-पैर काटकर शव को जलाने का प्रयास किया।
गाँव के व्यक्ति ने दी जानकारी
गाँव के ही एक व्यक्ति ने रीना के मायके वालों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही, रीना के परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और परिजनों को देखते ही, ससुराल वाले जलती चिता छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने शव को बरामद किया
पुलिस की मौजूदगी में, परिजनों ने श्मशान के पास बह रहे नाले के पानी से चिता को बुझाया और अधजले शव को बाहर निकाला। शव को कपड़े में लपेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पैसों की डिमांड को लेकर था विवाद
रीना के पिता रामप्रसाद तंवर ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग कर रहे थे, जिसे लेकर उसे परेशान किया जा रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रीना की शादी पांच साल पहले मिथुन तंवर से हुई थी और उनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है। रीना चार महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।