पत्नी के चले जाने से आहत युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
रायसेन: रायसेन जिले के दीवानगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से आहत होकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना मंगलवार को मुस्काबाद रेलवे फाटक के पास हुई, जहां दीवानगंज पुलिस को एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी।
घटना का विवरण
दीवानगंज चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी ने बताया कि मुस्काबाद फाटक से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के खम्भा-861/11 A के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान धन सिंह (29) पिता मुन्ना लाल आदिवासी, निवासी बारला, रायसेन के रूप में की गई।
परिवार का बयान
मृतक धन सिंह के पिता मुन्ना लाल आदिवासी ने बताया कि धन सिंह उनका इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें, राजकुमारी और लक्ष्मीबाई, हैं जिनकी शादी हो चुकी है। धन सिंह अपनी पत्नी के कहीं चले जाने के कारण डिप्रेशन में था।
पुलिस कार्रवाई और अंतिम संस्कार
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन दोपहर बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।