देवरी और गौरझामर स्थित ढाबों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य और सहायक आयुक्त आबकारी सागर दीपक अवस्थी के निर्देशन में देवरी विधानसभा क्षेत्र के खैराना रोड थाना गौरझामर स्थित गुरुकृपा ढाबा पर छापा मारा गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते ने किया।
गुरुकृपा ढाबा पर छापेमारी के दौरान रामसिंह लोधी के पास से 23 पाव पावर व्हिस्की और 3 पावर केन बीयर बरामद की गई। इसके बाद, ग्राम चीमाढाना में हाईवे पर स्थित साहू ढाबा में छापा मारकर अनिकेत साहू के पास से 9 पाव देशी मदिरा और 2 हंटर बीयर जब्त की गई।
इस कार्रवाई के तहत मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत दो मामले दर्ज किए गए। इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह, आबकारी मु. आरक्षक एस. पी. साकेत और आरक्षक राजकमल सिंह शामिल थे।