राहुल गांधी के विवादित बयान पर सागर में हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन
सागर में बुधवार को हिंदू संगठनों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहलवान बब्बा मंदिर के पास एकत्र हुए और वहां से तीनबत्ती तिराहे तक रैली निकाली।
प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली, जिसे कटरा बाजार की सड़कों पर घुमाने के बाद चकराघाट ले जाया गया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अंत में उनका पुतला जलाया। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए पुतला छीन लिया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिंसा और नफरत फैलाने वाला कहा है, जिससे हिंदू समाज आहत है और उनमें गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से देश को बांटने की कोशिश की जा रही है और इसके खिलाफ वे उग्र आंदोलन करेंगे। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो उनका विरोध और तेज होगा।