लव मैरिज करने पर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
मंदसौर में लव मैरिज करने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। शादी के बाद लड़की के मामा ने युवक को बहला-फुसलाकर मिलने बुलाया और फिर जमकर पीटा। जब पीड़ित अधमरा हो गया तो उसे वहीं छोड़कर भाग गए। घटना का वीडियो 30 जून का बताया जा रहा है, जिसमें 8-10 लोग युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं।
25 जून को हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, 25 जून को नीमच के बरूखेड़ी निवासी राहुल माली (23) ने नीमच हवाई पट्टी रोड निवासी एक युवती से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद दोनों ने एक शपथ पत्र भी बनवाया था, जिसमें उन्होंने खुद की मर्जी से शादी करने की बात कही थी।
घटना का विवरण
30 जून को लड़की के मामा ने राहुल को फोन कर कहा कि वे रजामंदी से लड़की को भेजने के लिए तैयार हैं। इस पर राहुल अपने दोस्त अजय के साथ मंदसौर के गल्याखेड़ी गांव पहुंचा। वहां लड़की के मामा और उसके 8-10 साथियों ने मिलकर राहुल और अजय की लाठियों से जमकर पिटाई की और अधमरी हालत में छोड़कर भाग गए।
लड़की के परिजनों ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पुलिस को शिकायत की या अस्पताल में इलाज करवाने गए तो जान से मार देंगे। इस डर से युवक के परिजन ना तो थाने पहुंचे और ना ही अस्पताल गए।
पुलिस की कार्यवाही
वाईडी नगर टीआई संदीप मंगोलिया ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में 6 लोगों को राउंडअप किया गया है। एक पुलिस टीम को नीमच भेजा गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है। नीमच में जीरो पर एफआईआर दर्ज हो जाएगी।