युवक ने ससुराल से लौटकर की आत्महत्या, बोला ससुराल वालों ने उसे बेइज्जत कर भगा दिया।
जबलपुर के कटरा बेलखेड़ा गांव में 25 वर्षीय संदीप चौधरी ने ससुराल से लौटने के बाद आत्महत्या कर ली। घटना 21 जुलाई की है, जब संदीप अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। पत्नी पिछले 7 महीने से मायके में थी, लेकिन ससुराल वालों ने उसे बेइज्जत कर भगा दिया।
संदीप की मौत से पहले का वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसमें उसने ससुराल वालों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जहर खाने की बात कही।
घटना का विवरण
संदीप पेशे से मजदूर था और उसकी शादी 4 साल पहले जटवा गांव में हुई थी। उसके डेढ़ साल का बेटा भी है। 21 जुलाई को ससुराल से लौटते समय वह घर के बाहर बेसुध हालत में पाया गया। उसके परिवार ने पूछताछ की और इसका वीडियो बनाया, जिसमें संदीप ने कहा, "सास-ससुर और अन्य रिश्तेदारों की वजह से मैंने जहर खा लिया।"
दोस्तों से बातचीत
संदीप ने पहले भी अपने दोस्तों से आत्महत्या करने की बात कही थी, लेकिन दोस्तों ने उसे समझाया था। उसने अपने दोस्तों से पत्नी और बेटे की बहुत याद आने की बात भी कही थी।
पुलिस जांच
पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की है। हालांकि, अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। संदीप के पिता ने 4 दिन बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि परिवार ने पहले पाटन स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाकर संदीप का इलाज कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश दिए हैं।