प्रेम विवाह से नाराज पिता ने की फायरिंग, युवक के पिता की मौत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। प्रेम विवाह से नाराज युवती के पिता ने सुलह के बहाने प्रेमी के घर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें युवक के पिता की मौत हो गई। इस झगड़े के बीच बचाव में आए एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर की है। बताया जा रहा है कि बेटी के प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजन प्रेमी युवक के घर पहुंचे और समझौते के बहाने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में युवक के पिता को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बीच बचाव में आए छत्रपाल नामक व्यक्ति को भी गोली लगी और उसकी हालत गंभीर है।
प्रेम विवाह बना विवाद का कारण
मलकपुर गांव के अर्जुन सैनी ने करीब दो महीने पहले मुजफ्फरनगर जनपद के गांव राजाराम निवासी युवती से कोर्ट मैरिज की थी। युवती के परिजन इस गैर जातीय विवाह से नाराज थे क्योंकि युवती चौहान जाति से थी और अर्जुन सैनी जाति से। शनिवार रात को मुजफ्फरनगर के गांव रामराज के निवासी युवती के परिजन रात में अर्जुन के घर पहुंचे और उसकी पत्नी वंदना को ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान अर्जुन के पिता विजेंद्र ने इसका विरोध किया।
गुस्से में की फायरिंग
देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और युवती के पिता दिनेश चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में अर्जुन के पिता विजेंद्र को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच बचाव में आए गांव के निवासी छत्रपाल पुत्र अमर सिंह को भी गोली लगी और उनकी हालत गंभीर है। छत्रपाल को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
गांव में फैली दहशत
गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह और सीओ धनोरा श्वेतांभ भास्कर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।