पांचवीं पत्नी की गुहार: CRPF जवान पर चौथी पत्नी ने कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान की पांचवीं पत्नी ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है।
जवान हरेंद्र राम पर आरोप है कि उसने पिछले 14 वर्षों में पांच शादियां की हैं, जिसमें से चौथी पत्नी ने हाल ही में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब चौथी पत्नी की लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस चिट्ठी में हरेंद्र राम की बेवफाई और धोखाधड़ी के बारे में विस्तार से बताया गया है।
चौथी पत्नी के मुताबिक, हरेंद्र ने 2008 में पहली शादी की, फिर 2010 में दूसरी, 2014 में तीसरी और 2017 में चौथी शादी रचाई। आखिरकार, 2021 में उसने पांचवीं शादी कर ली। चौथी पत्नी का दावा है कि हरेंद्र ने अपनी सभी पत्नियों को धोखे में रखकर यह शादियां कीं और किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगने दी।
इस मामले में चौथी पत्नी ने CRPF की बटालियन बी/09 को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद हरेंद्र के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। शिकायत में बताया गया है कि हरेंद्र ने न केवल अपनी पत्नियों को धोखा दिया, बल्कि अपने नियोक्ता को भी इन शादियों की जानकारी नहीं दी, जोकि कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।
आरा फैमिली कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है और स्थानीय वकील भी इस पर चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल, हरेंद्र की पत्नियों की पहचान गोपनीय रखी गई है, लेकिन इस मामले ने कानून और समाज में व्याप्त कई सवालों को उजागर कर दिया है।