भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार तीन लोगों की मौत
नर्मदापुरम। रविवार देर रात नर्मदापुरम में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक कार से टकराकर बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना इटारसी के पास सनखेड़ा फोरलेन रोड पर नेशनल हाईवे 46 पर रात करीब सवा 10 बजे हुई।
हादसे के वक्त स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से नागपुर से भोपाल की तरफ जा रही थी। इसी बीच, मोटरसाइकिल चालक ने गलत साइड से फोरलेन पर बाइक चढ़ा दी, जिससे कार ड्राइवर को स्पीड कंट्रोल करने का मौका नहीं मिला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग 10 फीट तक उछलकर गिरे और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दुर्घटना में सनखेड़ा के रहने वाले नंदलाल पटेल (58), गोपालदास पटेल (55), और पुरानी इटारसी निवासी राजेंद्र यादव (45) की मौत हो गई। यह तीनों रैसलपुर से किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे।
ठाकुरलाल चौधरी के मुताबिक, नंदलाल और गोपालदास सनखेड़ा में एक ही मोहल्ले में रहते थे और राजेंद्र यादव पुरानी इटारसी के दीवान कॉलोनी में रहते थे। नंदलाल वेयरहाउस प्लांट पर मजदूरी करते थे, गोपालदास किसानी और दूध बेचने का काम करते थे, जबकि राजू यादव भी मजदूरी करते थे।
इटारसी सिटी थाने के टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि तीनों को अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। सोमवार सुबह तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया।
कार (एमएच 31 एफएक्स 0544) में नागपुर से भोपाल जा रहा परिवार सुरक्षित है और उन्हें कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।