भाई की शादी की तैयारियों में बड़ा हादसा: बिजली के करंट से झुलसा छोटा भाई
सागर। रविवार की रात खुरई देहात थाना क्षेत्र के तलापार गांव में एक दुखद घटना घटी, जब अपने बड़े भाई की शादी के मंडप की तैयारियों में जुटा छोटा भाई करंट की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय मनोज अहिरवार अपने बड़े भाई की मंगलवार को होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा था। दोस्तों के साथ मिलकर वह घर में मंडप बना रहा था। मंडप के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने के दौरान एक तार के संपर्क में आ जाने से वह करंट से झुलस गया।
घायल मनोज को परिजनों ने तुरंत खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है, और उसे विशेष देखरेख की जरूरत है।