युवक और ई-रिक्शा चालक के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद
शनिवार देर रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक और ई-रिक्शा चालक के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया। ई-रिक्शा चालक ने युवक को उसके गंतव्य पर छोड़ने के दौरान किराए को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। जब युवक ने अतिरिक्त किराया देने से मना किया, तो दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो गई।
इन्द्रपाल पटेल, जो देरी रोड का निवासी और मजदूर है, ने बताया कि वह बस स्टैंड से अपने घर जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुआ था। उन्होंने 20 रुपए का किराया तय किया था, लेकिन ई-रिक्शा चालक ने बीच रास्ते में एक अन्य महिला को भी बिठा लिया और 40 रुपए का किराया मांगने लगा। जब इन्द्रपाल ने इसका विरोध किया, तो दोनों में छत्रसाल चौराहा के पास नगरपालिका गेट के सामने रात 8 बजे विवाद शुरू हो गया।
दोनों ने एक-दूसरे को चप्पलों से पीटा, और पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण रिक्शा चालकों की दबंगई बढ़ गई है, जिससे वे यात्रियों से अधिक किराया वसूलते हैं और अभद्रता से पेश आते हैं।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को जल्द ही पकड़कर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इन्द्रपाल ने बताया कि पास में खड़े लोगों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी।
एसपी आगम जैन ने पहले ही शहर में चलने वाले सभी रिक्शा और ई-रिक्शा में स्टीकर लगाकर नंबरिंग की थी, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।