पत्नी द्वारा नया मोबाइल खरीदने पर पति ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाया
दमोह। देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा नया मोबाइल खरीदने से नाराज होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
घटना के संबंध में पत्नी रेखा नामदेव ने बताया कि उन्होंने 10,000 रुपये का नया एंड्रॉयड मोबाइल खरीदा था, जिससे उनके पति प्रदीप नामदेव नाराज हो गए। सुबह से इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहा था। रेखा ने कहा कि प्रदीप स्थाई रूप से कोई काम नहीं करते और पहले भी उनके दो मोबाइल तोड़ चुके हैं। रेखा खुद मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं।
रविवार को झगड़े के बाद रेखा काम पर चली गईं, जबकि घर पर उनका बेटा मौजूद था। बेटे ने देखा कि प्रदीप ने गुस्से में फांसी लगाने का प्रयास किया। उसने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
सागर नाका पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते प्रदीप को फंदे से उतारकर बचा लिया। रेखा भी तुरंत घर लौटीं और प्रदीप को जिला अस्पताल लेकर गईं। डॉक्टरों के अनुसार, प्रदीप की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।
रेखा ने बताया कि प्रदीप को उनके मोबाइल खरीदने से नाराजगी थी, जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया। घटना ने परिवार और पड़ोसियों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।