सागर पुलिस की कार्रवाई: हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बनी कारण
सागर। दिनांक 15/12/2024 को फरियादी बृजेश अहिरवार (निवासी सुबेदार वार्ड, सागर) ने मोतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके भाई दीपेश, जो पिकअप वाहन से माल ढुलाई का कार्य करते थे, दिनांक 14/12/2024 की शाम 7 बजे खुरई माल लेकर रवाना हुए थे। रात करीब 12 बजे दीपेश ने फोन कर बताया कि उनकी पिकअप गल्ला मंडी के पास पंचर हो गई है और वह रात 2 बजे तक घर लौटेंगे।
अगली सुबह 8 बजे बृजेश के दोस्त शुभम ने जानकारी दी कि दीपेश का शव पुरानी काली मंदिर के पास पड़ा है। बृजेश ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दीपेश के सिर को किसी भारी पत्थर से कुचला गया है।
इस सूचना पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 1370/2024, धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच और खुलासा:
हत्या के गंभीर मामले की जानकारी सागर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शाहवाल को दी गई। उन्होंने तत्काल टीम गठित कर जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जांच के दौरान यह सामने आया कि वर्ष 2022 में मृतक दीपेश और आरोपी अन्नू चौबे के बीच विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत दीपेश ने की थी। इस पुराने विवाद के कारण ही आरोपियों ने दीपेश की हत्या की योजना बनाई।
पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया:
1. अन्नू उर्फ चंद्रकांत चतुर्वेदी (चौबे), उम्र 38 वर्ष, निवासी पंतनगर वार्ड, सागर।
2. कलू उर्फ शिवराज लोधी, उम्र 32 वर्ष, निवासी पंतनगर वार्ड, सागर।
3. अभय घोषी, उम्र 27 वर्ष, निवासी कनेरा देव, सागर।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि पुराने प्रकरण में समझौता न करने के कारण उन्होंने दीपेश की हत्या की। आरोपियों के बताए स्थान से खून से सने कपड़े और जूते बरामद किए गए।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
1. अन्नू उर्फ चंद्रकांत चतुर्वेदी (कुल 6 अपराध):
सट्टा एक्ट, जुआ एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, आदि।
2. कलू उर्फ शिवराज लोधी (कुल 4 अपराध):
हत्या, एससी/एसटी एक्ट, आदि।
3. अभय घोषी (कुल 2 अपराध):
मारपीट और एससी/एसटी एक्ट।
जांच जारी: अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय कार्य: इस मामले के सफल समाधान में निम्नलिखित अधिकारी-कर्मचारियों का योगदान उल्लेखनीय रहा: नगर पुलिस अधीक्षक: यश बिजोरिया।
थाना प्रभारी मोतीनगर: निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत।
उपनिरीक्षक: ललित बेदी, नंदराम सिंह ठाकुर।
सहायक उपनिरीक्षक: राकेश भट्ट।
प्रधान आरक्षक: दिनेश कुमार, अनिल प्रभाकर, जयसिंह राजपूत आदि।
आरक्षक: पवन सिंह, दीपक कुमार, मंजीत, चंदन, अयान खान आदि।