एसडीएम के ड्राइवर को डेढ़ लाख रिश्वत लेते पकड़ा, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ड्राइवर ने एक मामले को रफा-दफा करने के लिए शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपए मांगे थे, लेकिन बाद में सौदा डेढ़ लाख में तय हुआ।
कैसे हुई कार्रवाई?
शिकायतकर्ता संग्राम सिंह ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दी थी कि सुनील पटेल ने एसडीएम नदीमा शीरी के कहने पर रिश्वत मांगी है। रिश्वत की यह डील एसडीएम के कैबिन में तय हुई थी। लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और सुनील पटेल को धनवंतरी नगर चौक से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
जमीन विवाद में मांगी गई थी रिश्वत
संग्राम सिंह के रिश्तेदार की एक एकड़ जमीन पर बासमती धान की बोरियां रखी थीं। शहपुरा तहसीलदार ने निरीक्षण के बाद इसका पंचनामा बनाया और एसडीएम कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब देने के लिए जब संग्राम सिंह एसडीएम कोर्ट पहुंचे, तो ड्राइवर ने उनसे रिश्वत की मांग की।
प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने एसडीएम नदीमा शीरी को शहपुरा से हटाकर कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर दिया। उनकी जगह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शहपुरा का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, आरोपी ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को निलंबित कर कुंडम स्थानांतरित कर दिया गया है।
आगे की जांच जारी
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसडीएम नदीमा शीरी के भी शामिल होने का आरोप लगाया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।