मोतीनगर पुलिस ने 71 मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार अन्य फरार
सागर। थाना मोतीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 71 मवेशियों से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है। इस दौरान मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए।
कैसे हुई कार्रवाई?
दिनांक 21 मार्च 2025 की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राहतगढ़ की ओर से एक कंटेनर (MH 04 CC 5032) आ रहा है, जिसमें अवैध रूप से जानवर भरे हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जसवंत राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंची और संदिग्ध कंटेनर को रोका।
जैसे ही पुलिस ने कंटेनर को घेरने की कोशिश की, ड्राइवर और अन्य लोग भागने लगे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए कंटेनर के ड्राइवर को पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सद्दाम खान पिता गुलाम रसूल (उम्र 35 वर्ष), निवासी कोटा, जिला दमोह के रूप में हुई।
71 मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे थे
पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में कंटेनर को खुलवाया, तो उसमें 71 मवेशी (भैंस और बछड़े) ठूंस-ठूंस कर भरे मिले। आरोपी के पास परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे। मौके पर ही मवेशियों को सुरक्षित निकालकर पंचनामा तैयार किया गया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी जसवंत राजपूत के साथ ये पुलिसकर्मी शामिल रहे—
- सउनि राकेश भट्ट
- सउनि माधव सिंह
- प्रआर प्रमोद बागरी
- प्रआर मोहन मुरारी
- प्रआर दुर्गेश पटैल
- प्रआर अरुण दुबे
- प्रआर सुशील राय
- प्रआर नदीम शेख
- प्रआर विकास सिंह
- प्रआर जयचंद्र यादव
- प्रआर कमलेश नामदेव
मोतीनगर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पशु तस्करी के खिलाफ एक बड़ा संदेश गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।