मध्यप्रदेश में बदला मौसम: शहडोल में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
मध्यप्रदेश के शहडोल में शनिवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हुई और आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, सतना और मैहर में भी सुबह तेज बारिश के साथ ओले गिरे।
शहडोल में बिजली गिरने से महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, शहडोल के जैतपुर में तेज आंधी के साथ ओले गिरे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय रमसखिया केवट की मौत हो गई। वह नदी किनारे अपने खेत में सब्जियों की देखभाल कर रही थीं, लेकिन मौसम खराब होने पर झोपड़ी में चली गईं, जहां बिजली गिरने से उनकी जान चली गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, रीवा, सीधी, मऊगंज और अनूपपुर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में मौसम साफ रहने के कारण गर्मी बनी रहेगी।
एमपी के 15 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि
पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के 15 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का असर देखा गया। शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सतना, कटनी, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, डिंडौरी, उमरिया, सागर, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर और रीवा में बारिश हुई। सागर, उमरिया समेत कई जिलों में ओले भी गिरे।
मार्च के आखिरी में लू का खतरा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मार्च के आखिरी दिनों में तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और प्रदेश में लू चलने की संभावना है। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। वहीं, अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा रहेगा और 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चलने की संभावना है।
24 मार्च से फिर बदलेगा मौसम
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान मौसमी सिस्टम का असर 22 मार्च तक रहेगा, जबकि 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है, जिससे प्रदेश में दोबारा मौसम परिवर्तन होगा। अगले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रदेश में मौसम के इस बदलाव को देखते हुए किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।