MP के इस गांव में युवती की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात
विदिशा जिले के गंजबासौदा से 25 किलोमीटर दूर उमरछा गांव में एक 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत के बाद उपजे विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। बुधवार को गांव में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 400 पुलिस जवानों और दो क्विक रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे युवती का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन युवती के परिजनों ने गांव के ही मुबारिक खान पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसके परिवार का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है।
युवती के छोटे भाई के अनुसार, जब वह घर पहुंचा, तो मुबारिक खान भागता हुआ दिखा। अंदर जाकर देखा तो उसकी बहन फांसी पर लटकी हुई थी।
धरने के दौरान भड़की हिंसा
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रात होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं किया गया। बुधवार सुबह परिजन धरना देने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में शव रखकर गंजबासौदा ले जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बंजारी माता मंदिर के पास रोक दिया।
करीब 2 घंटे की समझाइश के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए और शव को गांव वापस ले गए। लेकिन इसी दौरान गांव में माहौल बिगड़ गया।
200 लोगों की भीड़ ने मचाया उत्पात
युवती के अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच करीब 200 लोगों की भीड़ गांव में घुस आई। उन्होंने मुबारिक खान के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उपद्रवियों ने 8 अन्य घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, भीड़ में शामिल अधिकतर लोग पठारी और गंजबासौदा से आए थे।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल
घटना की सूचना मिलते ही विदिशा एसपी रोहित काशवानी, एएसपी प्रशांत चौबे मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया। हालात को देखते हुए गंजबासौदा, कुरवाई, पथरी, सिरोंज, सिविल लाइन और विदिशा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
भोपाल डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी शाम 7 बजे गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांव के मुख्य मार्गों और गलियों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
युवती के परिजन आरोपी के घर को तोड़ने की मांग पर अड़े
युवती के परिजन आरोपी के घर को गिराने की मांग कर रहे हैं। इस पर एसडीएम ने नियमानुसार जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आरोपी के परिवार का कोई सुराग नहीं
युवती का परिवार खेती और मजदूरी करता है। उसने आठवीं तक पढ़ाई की थी। वहीं, आरोपी के माता-पिता का फिलहाल कोई अता-पता नहीं है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।